नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 के एक मकान में बुजुर्ग महिला(70) का शव क्षत-विक्षत अवस्था मे मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है और शव करीब 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. महिला लंबे समय से इस मकान में अकेली रह रही थी.
प्रणव रंजन सिन्हा ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी मां अमिया कुमारी सिन्हा (70 वर्षीय) की मौत हो गई है. सूचना पाकर थाना बीटा 2 पुलिस मौके पर पहुंची. मकान के प्रथम तल के बेडरूम के फर्श पर महिला मृत अवस्था में मिली. बेटे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर रहता है और पिछले लगभग 4 महीने से उसकी अपनी मां से कोई बात नहीं हुई है. सोमवार को वह अपनी पत्नी और सास के साथ सेक्टर बीटा 1 पहुंचा जहां पर मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. मकान का दरवाजा तोड़ कर देखा तो बेडरूम के फर्श पर उसकी मां मृत पड़ी हुई थी. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.
ग्रेटर नोएडा: बंद मकान में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला बुजुर्ग महिला का शव
प्रणव रंजन सिन्हा ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी मां अमिया कुमारी सिन्हा (70 वर्षीय) की मौत हो गई है. सूचना पाकर थाना बीटा 2 पुलिस मौके पर पहुंची. मकान के प्रथम तल के बेडरूम के फर्श पर महिला मृत अवस्था में मिली. बेटे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर रहता है और पिछले लगभग 4 महीने से उसकी अपनी मां से कोई बात नहीं हुई है. सोमवार को वह अपनी पत्नी और सास के साथ नोएडा सेक्टर बीटा 1 पहुंचा जहां पर मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. मकान का दरवाजा तोड़ कर देखा तो बेडरूम के फर्श पर उसकी मां मृत पड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें:Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार
सेक्टर बीटा 1 के महासचिव मनोज नागर ने बताया कि महिला पिछले 7 से 8 साल से मकान में अकेली रह रही थी. मकान की बिजली भी कटी हुई है और पानी का कनेक्शन भी बंद है. महिला मकान में अकेली रहती थी. उनके परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने नहीं आता था.
महिला की मृत्यु लगभग 20 दिन पहले हो चुकी है और घर अंदर से बंद था, जिसके कारण किसी को भी महिला की मौत का पता नहीं चल पाया. सोमवार को जब मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबादः दिनदहाड़े गाड़ी में युवती के अपहरण की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से टला हादसा