नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. इसके बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है. युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो (videos for social media) बनाया करता था. परिवार का आरोप है कि कुछ समय पहले युवक को धमकी मिली थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट : मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां झाड़ियों के बीच पेड़ से लटका युवक का शव मिला. कुलदीप नाम के 22 वर्षीय युवक के बारे में बताया गया कि वह 14 तारीख से लापता था. परिवार वालों ने बताया कि पुलिस को उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी. घटनास्थल के थोड़ी ही दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल भी मिली है. पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने शायद आत्महत्या की है. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.