दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वाले युवक का शव गाजियाबाद में पेड़ से लटका मिला, जानें क्या है मामला - hanging from a tree

सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वाले एक युवक का शव (dead body of a young man) गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटका मिला है. परिवार वाले हत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. जिस पेड़ से शव लटका मिला है उसकी ऊंचाई कम है. जानें क्या है मामला

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. इसके बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है. युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो (videos for social media) बनाया करता था. परिवार का आरोप है कि कुछ समय पहले युवक को धमकी मिली थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का नजर आ रहा है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट : मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां झाड़ियों के बीच पेड़ से लटका युवक का शव मिला. कुलदीप नाम के 22 वर्षीय युवक के बारे में बताया गया कि वह 14 तारीख से लापता था. परिवार वालों ने बताया कि पुलिस को उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी. घटनास्थल के थोड़ी ही दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल भी मिली है. पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने शायद आत्महत्या की है. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें : -Shraddha Murder Case: आफताब के नार्को टेस्ट से खुलेंगे कई राज, साकेत कोर्ट में पुलिस ने दिया आवेदन


मिली थी जान से मारने की धमकी : युवक का परिवार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि कुलदीप ने आत्महत्या की है. परिवार वालों का कहना है कि कुलदीप की हाइट साढ़े पांच फीट थी जबकि पेड़ की हाइट कम है. इसलिए यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने कुछ समय पहले इलाके के एक व्यक्ति से कर्ज लिया था. कर्जे के तगादे के लिए वह लगातार उसे फोन करता था और धमकी भी देता था. आरोप है कि कुछ दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके चलते परिवार यही आशंका जता रहा है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए, जिससे यह पता चल पाए कि सुसाइड का मामला है या फिर कुलदीप की हत्या की गई है. कुलदीप के बारे में बताया गया है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाया करता था. उसके कई वीडियो वायरल भी हुए थे.

ये भी पढ़ें : -कैंसर की नकली दवाइयां ऑनलाइन बेचने वाले गैंग के 7 बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, 8 करोड़ की नकली दवा जब्त

परिजनों ने कहा- की गई है हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details