नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके की नहर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस हालात में शव मिला है. उससे साफ है कि शख्स की हत्या कर नहर में फेंका गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर के वक्त किसी राहगीर में पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के पास एक नहर में शख्स की लाश होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पटपड़गंज थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. थाना के एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. शव सड़ी गली हालत में थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या को कुछ दिन हो गए हैं.