नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत यमुना खादर इलाके के खेत में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि यमुना खादर में सोमवार सुबह एक शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव पड़ा है. दीपक यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.