दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिगड़ी: पार्क में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - संगम विहार समाचार

साउथ दिल्ली के संगम विहार के तिगड़ी इलाके में शनिवार सुबह पार्क में एक युवक का शव मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

dead found in tigri of sangam vihar
पार्क में मिला शव

By

Published : Jan 24, 2021, 12:45 AM IST

नई दिल्लीःसाउथ दिल्ली के संगम विहार के तिगड़ी इलाके में शनिवार सुबह पार्क में एक युवक का शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की, तो मृतक की पहचान जेजे कैंप निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पार्क में मिला शव

पुलिस के अनुसार राजेंद्र की शुक्रवार अपनी भाभी से बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने पीसीआर को कॉल कर दिया था. मौके पर पहुंचकर पीसीआर टीम ने पाया कि राजेंद्र ने शराब पी रखी थी, इसलिए पुलिस ने उसे घर से बाहर रहने को कहा.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: 3 साल के मासूम के अपहरण के मामले में NDRF नहर में तलाश रही सुराग

शनिवार सुबह पास के ही एक पार्क में उसका शव मिला. जांच में पता चला कि राजेंद्र नियमित रूप से शराब पीता था और उसे मिर्गी का दौरा भी आता था. आशंका है कि रात को उसे मिर्गी का दौरा आया हो और उस दौरान उसकी मौत हो गई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details