नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 40 स्थित एक फ्लैट के अंदर एक शख्स की गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वह नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी करने वाली एक कंपनी में सुपरवाइजर था. भतीजे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है.
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी धर्मेंद्र शर्मा सेक्टर 82 में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं. सोमवार सुबह वह नोएडा के सेक्टर 40 स्थित जनता फ्लैट के एस ब्लॉक में रहने वाले अपने चाचा शशि शर्मा के मकान पर पहुंचे. मकान का दरवाजा खुला था और भीतर उनके चाचा लहूलुहान हालत में मृत पड़े थे. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना 39 पुलिस को दी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कराए. मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं.
आशंका जताई जा रही है कि शख्स की गला काटकर हत्या की गई है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शशि शर्मा(55) नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर थे. वह सेक्टर 40 के इस फ्लैट में अकेले रह रहे थे. पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं.
उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर इसके खुलासे में जुटी है. वहीं इस वारदात से सेक्टरवासियों में भय है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना है, इसके बावजूद बदमाश आराम से हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात की जानकारी होने के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंकाःपुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को एक महिला समेत तीन लोग शशि से मिलने आए थे. स्थानीय लोगों ने चारों को अंतिम बार शाम को शशि के फ्लैट के सामने बने पार्क में देखा था. तीनों के वारदात में शामिल होने की भी आशंका है. पार्क में शशि की तीनों से किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला और उसके साथी वर्तमान में सेक्टर-63 स्थित झुग्गी में रह रहे हैं.