दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर 113 के एक खाली प्लॉट में शव मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Local people are suspecting murder

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हुए हाइटेक सिटी नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली पड़े प्लॉट मे लोगों ने एक शव पड़ा देखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में एक खाली प्लाट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान प्लॉट के पास भीड़ जमा हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बदायूं निवासी उपेंद्र उर्फ उमेश के रूप में हुई है. उपेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहे थे. रविवार देर रात वह घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकले थे. पुलिस आशंका जता रही है कि संभवत शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से उपेंद्र की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि उमेश शराब पीने का आदी था. थाना पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. परिजन अगर लिखित शिकायत करते हैं तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे आईफोन

नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से 50 मीटर दूर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर ऑटो सवार इकबाल अहमद का आईफोन लूट लिया. उन्होंने सेक्टर-49 थाने में सोमवार को शिकायत कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे के करीब वह पांच अन्य सवारियों के साथ सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर ऑटो में बैठे. महज 50 मीटर दूर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने शिकायतकर्ता का आईफोन लूट लिया. नोएडा सेक्टर 20 में पैदल जा रहे तुषार भाटिया का मोबाइल लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने में सोमवार को की है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें- Fake Doctors Case:मेडिकल सेंटर के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल में शिकायतें दर्ज, हुए कई खुलासे

यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्टरों के मामले में खुलासा, शादियों में बुकिंग लेकर किराए पर बीएमडब्ल्यू चलाता था नीरज, पूजा निकली दसवीं पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details