नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में एक खाली प्लाट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान प्लॉट के पास भीड़ जमा हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बदायूं निवासी उपेंद्र उर्फ उमेश के रूप में हुई है. उपेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहे थे. रविवार देर रात वह घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकले थे. पुलिस आशंका जता रही है कि संभवत शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से उपेंद्र की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि उमेश शराब पीने का आदी था. थाना पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. परिजन अगर लिखित शिकायत करते हैं तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे आईफोन