नई दिल्ली:दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार (28 अक्टूबर) की रात एक ओयो होटल में महिला और एक पुरुष का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, होटल की तीसरी मंजिल से रात करीब आठ बजे के करीब दोनों का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के अनुसार, दोनों ने दोपहर एक बजे होटल में चेक इन किया था. बताया जा रहा है कि यह नाजायज संबंध का मामला है.
डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि, होटल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें दावा किया गया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है. इसके बाद क्राइम और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच की. बताया जा रहा है कि कपल ने ओयो होटल का कमरा केवल 4 घंटे के लिए बुक किया था. हालांकि जब वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो होटल के एक स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया.
अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस और उनकी मौजूदगी में कमरा खोला गया. जब कमरे में पुलिस की टीम दाखिल हई तो दोनों को मृत अवस्था में पाया. महिला के गले पर चोट के निशान मिले. साथ ही बेड पर आधे पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया.