नई दिल्लीः दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने कड़कड़डूमा इलाके में कई एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. डीडीए ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए कई गोदामों को ढहा दिया है, साथ ही फसलों को भी नष्ट कर दिया है. डीडीए की इस कार्रवाई का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. उनका आरोप है कि डीडीए ने जिस जमीन पर कार्रवाई की है. वह जमीन उनकी है और यह मामला अदालत में विचाराधीन है. कोर्ट ने इस पर किसी भी तरीके के कार्रवाई पर स्टे लगा रखा है. वहीं, इस मामले में मौके पर मौजूद डीडीए अधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
डीडीए की टीम भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ दोपहर के वक्त कड़कड़डूमा के इंस्टीट्यूशनल एरिया में पहुंची और क्षेत्र में डीडीए की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया. डीडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड गोदामों को ढहा दिया इसके साथ ही फसलों को भी उजाड़ दिया. मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि जिस जमीन पर डीडीए ने कार्रवाई की है वह जमीन पुरखों से उनके परिवार की है. मामला कोर्ट में है और इसके बावजूद डीडीए ने कारवाई की है.
ये भी पढ़ें :जर्मनी से 2 साल की बच्ची को वापस लाने के लिए गुजराती दंपती जगह-जगह धक्का खाने पर मजबूर