नई दिल्लीः दिल्ली की महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईस्ट दिल्ली के मधु विहार में क्राउन स्पा पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. मालीवाल ने पुलिस और एमसीडी पर मिली भगत होने के गंभीर आरोप लगाए है.
स्वाति मालीवाल गुरुवार को मधु विहार के क्राउन स्पा सेंटर पहुंची और बंद कैबिन को खुलवाया. मालीवाल का आरोप है कि स्पा के कमरे में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले. जिसके बाद सभी को लेकर मधु विहार थाना ले जाया गया.