दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल की स्पा सेंटरों पर छापेमारी जारी, आपत्तिजनक हाल में मिले युवक-युवतियां - Madhu Vihar East Delhi

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. उन्हें ईस्ट दिल्ली के मधु विहार में क्राउन स्पा पर छापेमारी में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले.

मालीवाल का स्पा सेंटरों पर छापेमारी जारी ETV BHARAT

By

Published : Sep 5, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 7:59 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईस्ट दिल्ली के मधु विहार में क्राउन स्पा पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. मालीवाल ने पुलिस और एमसीडी पर मिली भगत होने के गंभीर आरोप लगाए है.

मालीवाल की स्पा सेंटरों पर छापेमारी जारी

स्वाति मालीवाल गुरुवार को मधु विहार के क्राउन स्पा सेंटर पहुंची और बंद कैबिन को खुलवाया. मालीवाल का आरोप है कि स्पा के कमरे में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले. जिसके बाद सभी को लेकर मधु विहार थाना ले जाया गया.

'जिस्मफरोशी का धंधा'
मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. ये अवैध धंधा पुलिस और एमसीडी की मिली भगत से चल रहा है.

मधु विहार के बाद स्वाति मालीवाल आनंद विहार स्थित क्रॉस रिवर मॉल भी गयी. जिससे वहां चल रहे स्पा-मसाज पार्लरों में भी अफरातफरी मच गयी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details