दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई दिल्ली

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली में हर दिन ऐसे खौफनाक मर्डर हो रहे हैं. हम रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गए हैं?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 11:31 AM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक बुजुर्ग महिला की सुए से वार करके हत्या कर दी गई. इस घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली पुलिस के संसाधनों और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की मांग की है. स्वाति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 72 साल की महिला को 3 लड़कों ने 50 बार नुकीले हथियार से गोदकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया. परिवार ने बताया कि जान के खतरे के बारे में कई बार पुलिस को शिकायत दी थी, किंतु पुलिस ने कुछ नहीं किया. दिल्ली में हर दिन ऐसे खौफनाक मर्डर हो रहे हैं. हम रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गए हैं?

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और पुलिस के ऊपर किसी को विश्वास नहीं है. दिल्ली में महिलाओं के साथ होने वाले हादसों के रोज नए केस आ रहे हैं. स्वाति ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला सुरक्षा पर केंद्र सरकार अपनी चुप्पी कब तोड़ेगी? दिल्ली पुलिस सीधे केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती है, लेकिन केंद्र सरकर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. महिला आयोग की अध्यक्ष होने के नाते स्वाति ने केंद्र से मांग की है कि दिल्ली पुलिस के संसाधनों और जवाबदेही को सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

ये भी पढे़ंः Delhi Crime: स्कूटी से घर जा रही थी बुजुर्ग महिला, बदमाशों ने नुकीले हथियार से घोंपकर कर दी हत्या

गौरतलब है कि मंडावली इलाके में मंगलवार को हुई महिला की हत्या की शिनाख्त सुधा गुप्ता (72) के रूप में हुई थी. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले के बाद महिला को प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने सुधा को मृत घोषित कर दिया. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात के समय सुधा अपने मकान का किराया लेकर मंडावली से लक्ष्मी नगर स्थित घर लौट रही थीं. परिजनों ने मंडावली में दुकान के बाहर रेहड़ी लगाने वाली एक महिला पर बुजुर्ग की हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details