दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर हत्याकांडः पति के सवाल पर उलझी तो शक गहराया, कैसे खुला हत्या का राज पढ़ें - पांडव नगर में पत्नी ने पति के 10 टुकड़े किए

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला पर अपने ही पति की हत्या कर उसके शव को 10 टुकड़ों में कर जंगलों में फेंकने का मामला (Wife killed husband and cut it into 10 pieces in Pandav Nagar) सामने आया है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) अमित गोयल ने बताया कि आखिर उन्हें हत्या का शक मृतक की पत्नी और उसके बेटे पर कैसे गया?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली की बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी कि इससे मिलता-जुलता एक और मामला सामने आया है. इस बार पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला पर अपने ही पति की हत्या कर उसके शव को 10 टुकड़ों में कर आसपास के जंगलों में ठिकाना लगाने का मामला (Wife killed husband and cut it into 10 pieces in Pandav Nagar) सामने आया है. इसमें महिला का बेटा भी उसका साथ दे रहा था. श्रद्धा मर्डर की तरह इसमें भी महिला ने पति के शव के टुकड़ों को दो दिनों तक फ्रीज में रखा था.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) अमित गोयल ने बताया कि 5 जून को शव के टुकड़े मिले थे. इसके बाद दो दिनों तक शव के टुकडे़ मिलते रहे. हमारी कई टेक्निकल टीम शव को शिनाख्त करने के लिए लगी. इसके बाद पता चला कि यह शव अंजन दास नामक युवक का है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम अमित गोयल

प्रारंभ में ही शव के छह टुकड़े मिले थे. इसमें मृतक युवक की खोपड़ी भी मिल गई थी. जब डीसीपी से यह पूछा गया कि आखिर उन्हें इसका शक मृतक की पत्नी पर कैसे गया, तो उन्होंने बताया कि पहले शव के टुकड़े की शिनाख्त की गई. इसके बाद मां और बेटे से लंबी पूछताछ की गई. इसमें हमने पाया कि दोनों के बयान में काफी अंतर है. तब हमें इन पर शक हुआ. इसके साथ ही इन्होंने अपने पति की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई. इससे भी यह पुष्ट हुआ कि कहीं न कहीं पति की हत्या में इनका हाथ हो सकता है.

डीसीपी ने बताया कि इतना ही नहीं जब आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया तो इन दोनों मां बेटे को उसमें देखा गया. घटना के दिन जो इन्होंने कपड़े पहने थे, उसे भी बरामद कर लिया गया. सबसे बड़ी बात जो थी कि इन्होंने बताया कि उसका पति अपने गांव गया है. इसका वह सीधा जवाब नहीं दे रही थी. हर सवाल पर दोनों उलझ रहे थे. इस कारण हमें इन पर शक हुआ और इन्होंने अपना गुनाह कबूल किया.

पांडव नगर थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में 5 जून की रात मानव शरीर के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया था, तेज दुर्गंध आने पर जब पुलिस की टीम ने एक बैग की जांच की तो उसमें मानव शरीर का टुकड़ा बरामद हुआ. पुलिस ने बॉडी पार्ट्स को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस बीच 7 जून और 9 जून को भी इसी रामलीला ग्राउंड के आसपास मानव अंग के कुछ और टुकड़े मिले थे. अब पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया और आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

बता दें, मृतक युवक अंजन दास अपनी पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक के साथ कल्याणपुरी में रहता था. अंजन दास की यह दूसरी शादी थी. पूनम की यह तीसरी शादी थी. इससे पहले पूनम की सुखदेव तिवारी और कल्लू नाम के युवक से शादी हुई थी. अंजन दास की पहली शादी बिहार में हुई थी, जिससे उसके 8 बच्चे थे. वह लिफ्ट ऑपरेटर का काम करता था.

Last Updated : Nov 28, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details