दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली में सावधान रहें हुड़दंगी, पुलिस रखेगी कड़ी नजर - ETV BHARAT

उत्तर पुर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अब होली के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में अमन केमटी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने मीटिंग की.

DCP Jasmeet Singh organized a meeting regarding security in view of Holi
होली को लेकर पुलिस ने की बैठक

By

Published : Mar 7, 2020, 1:30 AM IST

नई दिल्ली: होली के त्योहार के मद्देनजर पुर्वी दिल्ली जिला पुलिस मुख्यालय में अमन केमटी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने मीटिंग की. मीटिंग के दौरान डीसीपी ने सुरक्षा का भरोषा जताया साथ ही अमन कमेटी और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

होली को लेकर पुलिस ने की बैठक

बैठक में डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि अफवाओं से बचने की जरूरत है. ऐसे लोगों की पहचान कर थाना में सूचना दें जो अफवाह फैला रहें है. सोशल मीडिया पर भी अफवा फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दें

हुड़दंगी पर खास नजर

जसमीत सिंह ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी. इसके लिए जगह-जगह पिकेट लगाकर पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा. खासकर स्कूल, कॉलेज के आसपास पुलिस पिकेट लगाया जाएगा. डीसीपी ने कहा कि इलाके के लोग भी पुलिस पिकेट पर पुलिस के साथ रहें तो बेहतर होगा. उन्हें देख आसपास के लड़के हुड़दंग नहीं करेंगे.

जसमीत सिंह ने कहा कि हमें देखना चाहिए कि हमारे बच्चे शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहें है. हमें अपने व आसपास के बच्चों पर नजर रखकर उन्हें समझाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details