दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: दयालपुर थाना में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, खुद को गुजरात पुलिस बताकर कर रहे थे वसूली - नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने दयालपुर थाना अंतर्गत नेहरू नगर से फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस का नाम लेकर अवैद्य वसूली करने पहुंचे थे. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और दोनों ने गिरफ्तारी के बाद अपना आरोप कबूल किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:58 PM IST

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की दयालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया. दयालपुर पुलिस ने खुद को गुजरात पुलिस का अधिकारी बताकर वसूली करने वाले एक नकली पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सायरन लगी क्रेटा कार, तीर फर्जी पहचान पत्र और पुलिस का नकली स्टीकर बरामद हुआ. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय ट्रिकी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी साबिर और यूपी के रामपुर निवासी आरिफ के तौर पर हुई है.

वसूली के दौरान गिरफ्तार: डीसीपी ने बताया कि सोमवार को एसआई रॉकी के साथ 4 पुलिसकर्मी इलाके का दौरा कर रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में उन्होंने एक घर के बाहर लोगों की भीड़ देख कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर घर के मालिक फुरकान अली ने बताया कि उसका बिजनेस पार्टनर आरिफ बकाया पैसे की जबरदस्ती वसूली के लिए गुजरात पुलिस के अधिकारी के साथ पहुंचा है.

पुलिस की टीम ने गुजरात पुलिस की ड्रेस में मौजूद आरोपी से पहचान पत्र मांगा तो वह पुलिस की टीम को गुमराह करने लगे. दयालपुर थाने में गुजरात पुलिस के आने की कोई अग्रिम सूचना भी दर्ज नहीं की गई थी. पुलिस कर्मियों ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से गुजरात पुलिस के तीन नकली आईडी कार्ड मिल गए. दोनों से पूछताछ के दौरान उनकी पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी साबिर खान और यूपी के रामपुर निवासी आरिफ के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही जांच: गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. सवीर खान गुजरात के भुज में पेशे से एक हेयर स्टाइलिस्ट है और आरिफ दयालपुर में रहने वाले फुरकान का बिजनेस पार्टनर है. जांच के दौरान यह पता चला कि पिछले साल सवीर खान ने हुंडई क्रेटा कार खरीदा था. उसने कार पर एक सायरन और पुलिस का लोगों भी लगवा लिया था. उसके बाद अवैध तरीकों से गुजरात पुलिस के विभिन्न पदनामों के तीन आईडी कार्ड के साथ ही पुलिस वर्दी का भी जुगाड़ कर लिया था.

जब आरिफ ने उसे फुरकान पर बकाया राशि के बारे में बताया तो वो योजना बनाकर नेहरू नगर में फुरकान के घर पहुंचे और पुलिस का डर दिखा कर फुरकान के यूपीआई खाते से 20,000 रुपये ट्रांसफर करवाए. पुलिस ने उनके पास से बरामद एक नकली वर्दी, क्रेटा कार, 3 फर्जी आईडी ,दो सिम कार्ड और पांच मोबाइल को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details