नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की दयालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया. दयालपुर पुलिस ने खुद को गुजरात पुलिस का अधिकारी बताकर वसूली करने वाले एक नकली पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सायरन लगी क्रेटा कार, तीर फर्जी पहचान पत्र और पुलिस का नकली स्टीकर बरामद हुआ. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय ट्रिकी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी साबिर और यूपी के रामपुर निवासी आरिफ के तौर पर हुई है.
वसूली के दौरान गिरफ्तार: डीसीपी ने बताया कि सोमवार को एसआई रॉकी के साथ 4 पुलिसकर्मी इलाके का दौरा कर रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में उन्होंने एक घर के बाहर लोगों की भीड़ देख कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर घर के मालिक फुरकान अली ने बताया कि उसका बिजनेस पार्टनर आरिफ बकाया पैसे की जबरदस्ती वसूली के लिए गुजरात पुलिस के अधिकारी के साथ पहुंचा है.
पुलिस की टीम ने गुजरात पुलिस की ड्रेस में मौजूद आरोपी से पहचान पत्र मांगा तो वह पुलिस की टीम को गुमराह करने लगे. दयालपुर थाने में गुजरात पुलिस के आने की कोई अग्रिम सूचना भी दर्ज नहीं की गई थी. पुलिस कर्मियों ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से गुजरात पुलिस के तीन नकली आईडी कार्ड मिल गए. दोनों से पूछताछ के दौरान उनकी पहचान यूपी के मुरादाबाद निवासी साबिर खान और यूपी के रामपुर निवासी आरिफ के तौर पर हुई.