दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के आदेश का इस स्कूल पर नहीं असर ! परिजनों में नाराजगी - दिल्ली में स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 14 और 15 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद शाहदरा जिला के डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार को खोला गया, जिसे लेकर परिजनों में नाराजगी दिखी.

डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार

By

Published : Nov 14, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 7:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 14 और 15 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन इस आदेश के बावजूद शाहदरा जिला का डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार आज खुला और फिर 12 बजे के करीब बच्चों को छुट्टी कर दी गई.

डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार से नाराज बच्चों के परिजन

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 14 और 15 नवंबर को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में बुधवार को ही आदेश दे दिया था. इसके बावजूद श्रेष्ट विहार का डीएवी स्कूल खुला रहा.

12 बजे कर दी छुट्टी

ईटीवी भारत की टीम ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों से बात की. पता चला कि दिल्ली सरकार के आदेश के बावजूद ये डीएवी स्कूल बंद नहीं किया गया था. सभी बच्चे सुबह समय पर स्कूल पहुंचे. जब मामले ने तूल पकड़ा तो करीब 11 बजे स्कूल की तरफ से परिजनों को मैसेज किया गया कि स्कूल 12 बजे बंद कर दिया जाएगा, अपने बच्चों को आकर ले जाएं.

स्कूल पर लापरवाही का आरोप

मैसेज मिलते ही तमाम परिजन स्कूल पहुंचे और करीब 12 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी गई. परिजनों का कहना है कि ऐसे में स्कूल की लापरवाही सामने आती है, क्योंकि बच्चों को ले जाने के लिए 11 बजे के करीब मैसेज किया गया. ऐसे में अगर कोई पेरेंट आने में लेट हो जाए तो बच्चे की सेफ्टी की जिम्मेदारी कौन लेगा. प्रदूषण में स्कूल खोलने और फिर अचानक छुट्टी घोषित करने के स्कूल के फैसले से परिजन काफी नाराज नजर आए.

Last Updated : Nov 14, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details