दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: बेटी ने ही रची थी मां के मर्डर की साजिश, संपत्ति बेच कर अच्छी जिंदगी जीना चाहती थी आरोपी - death of old mother

दयालपुर इलाके में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतका की बेटी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:16 PM IST

बुजुर्ग महिला की हत्या की खुलासा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके के नेहरू विहार में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की बेटी और नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग की हत्या 26 अक्टूबर को हुई थी. बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी और उनकी तीन विवाहित बेटियां है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय चिंतामणि, 50 वर्षीय अशोक शर्मा जबकि तीसरा आरोपी एक नाबालिग है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा: डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे नेहरू विहार में एक महिला की हत्या के बारे में पीसीआर कॉल आई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मृतिका की पहचान 65 वर्षीय शिव कला के तौर पर हुई. जांच में यह पाया गया कि शिवकला की हत्या ग्राउंड फ्लोर पर उनके जनरल स्टोर दुकान सह बेडरूम के अंदर की गई थी. यह घर 25 वर्ग गज के भूखंड पर दो मंजिला है - भूतल और पहली मंजिल. अपराध स्थल पर संघर्ष के निशान थे और घर में हत्या के दौरान प्रवेश दोस्ताना लग रहा था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतका की हत्या एक दिन पहले यानि 26 अक्टूबर की रात 10:15 बजे के आसपास हो गई थीय उसके सिर, चेहरे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर 25 तेज चोटें थी.

नाबालिग ने की हत्या: हत्या की जांच के दौरान टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले और एक लड़के को संदिग्ध रूप से मृतका के घर के पास घूमते हुए पाया गया. लड़के की पहचान की गई और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि चिंतामणि और अशोक शर्मा ने शिवकला को मारने के लिए उसे 2 लाख रुपये देने का वादा किया था.
घटना वाले दिन वह उस क्षेत्र में तब तक घूमता रहा जब तक कि शिवकला के दुकान बंद करने का समय नहीं हो गया. उसके बंद होने से ठीक पहले, वह अंदर घुसा और कैंची और एक भारी लोहे की रॉड से उस पर हमला किया. शिवकला की मौत के बाद वह मौके से फरार हो गया.

बेटी ने रची थी हत्या की साजिश: पूछताछ में खुलासा हुआ कि चिंतामणि अपनी मां शिवकला से कुछ घर दूर किराए पर रहती थी. वह वित्तीय कठिनाई का सामना कर रही थी. वह पिछले 13 सालों से शादीशुदा है और उसका पति दर्जी है. उनकी एक 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है. उसने सोचा कि अगर वह अपनी बूढ़ी माँ को खत्म कर देती है, तो वह अपनी माँ के घर में जाकर रह सकती है. अपनी मां को खत्म करने के बाद, उसने अशोक शर्मा प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से घर बेचने और बेहतर आवास में जाने की योजना बनाई. उसने अशोक शर्मा के साथ इस मामले पर चर्चा की, जो योजना के लिए सहमत हो गया क्योंकि जब वे घर बेचेंगे तो वह कुछ पैसे कमाएगा. दोनों ने मिलकर पास की एक दुकान में मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करने वाले नाबालिग लड़के को हत्या के बदले 2 लाख रुपये देने का लालच दिया.

ये भी पढ़ें:Son Killed His Father In Delhi: बेटा पिता का कत्ल कर पहुंच गया श्मशान घाट, अंतिम संस्कार के दौरान खुला राज

मामले की जांच जारी: उन्होंने मंगलवार शाम यानि की 26 अक्टूबर को हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. बेटी चिंतामणि और पड़ोसी अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़के को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर पूरी रात शव के पास बैठकर लिखी डायरी, फिर क्या हुआ, पढ़ें पूरा ब्योरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details