नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सोसाइटी में रह रहे एक डांसर ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. वह नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रहता था. उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा है. नोट में लिखा है कि वह अपने माता-पिता के लिए कुछ खास नहीं कर पाया. इसलिए जा रहा हूं.
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि पारस सीजन सोसाइटी में रहने वाले प्रिंस (उम्र 38 वर्ष) ने घर में ही आत्महत्या कर ली. वह यहां अकेले रहता था तथा डांसर का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा है कि वह उनके लिए कुछ खास नहीं कर पाया. उसने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.