नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने बुजुर्ग व्यक्ति से करीब 5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. दरअसल, रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24 में साइबर ठगों ने 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने के नाम पर एक बुजुर्ग को फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज दिया. ठगों ने इसके बाद खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बता कर मामले से उसका नाम हटाने के लिए 4 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की. लेकिन जब उन्हें इस बारे में फोन नहीं आया तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.
नोएडा के सेक्टर-34 स्थित हिमगिरी सोसाइटी में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह सेवानिवृत अधिकारी हैं और हृदय रोग से पीड़ित हैं. वह अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी में रहते हैं. 25 फरवरी को उन्हें मुंबई के एक लैंडलाइन नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को भूपेंद्र नागर बताते हुए मुंबई के दादर थाने का इंस्पेक्टर बताया. उसने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 450 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस सामने आया है. इसमें एसबीआई के रिटायर्ड जीएम जय कुमार फंसे है और इसमें आपका भी नाम सामने आया है. इसके बाद ठगों ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह अंतरिम बेल दिलवा सकता है.