दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से की ठगी

आजकल साइबर अपराधी लोगों को तेजी से अपना निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा के सेक्टर 73 में रहने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन जॉब के नाम पर 1,82,600 रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ncr crime news
एनसीआर अपराध समाचार

By

Published : May 15, 2023, 8:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-113 क्षेत्र में एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर 1,82,600 रुपये की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 73 में रहने वाले मलिक तहसीम अहमद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले लोगों ने उनसे कहा कि वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके मोटी रकम कमा सकते हैं.

आरोपियों ने उन्हें एक वेबसाइट पर जोड़ा तथा यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के लिए प्रति वीडियो 50 रुपये देना तय किया. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा दिखाया. इसके बाद धीरे-धीरे करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनसे विभिन्न बार में अपने खाते में 1,82,600 रुपये डलवा लिया.

जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित को ठगी का एहसास तब हुआ, जब पीड़ित द्वारा ठगों से अपना पैसा मांगा गया और उसके द्वारा वापस नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहित साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :नोएडा: फर्जी तरीके से कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरफ्तार

इससे पहले नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साइबर ठगी के तीन मामले सामने आए थे. इन मामलों में साइबर ठगों ने पीड़ितों को करीब 1 लाख 40 हजार से भी ज्यादा रुपये की चपत लगाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details