नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगों ने अलग अलग तौर से एक बार फिर चार लोगों को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठग हर वर्ग और उम्र के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन चारों लोगों से मिलाकर साइबर ठगों ने करीब 8 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों के साथ हुई ठगी के सभी मामलों में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसकी तह तक पहुंचने को कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की टीम से भी मदद ले रही है.
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगीःथाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 के ए ब्लॉक में रहने वाले शुभांकर सिंह भदौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर उनको टेलीग्राम एप से जोड़ा. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने शुरुआती दौर में उन्हें कुछ फायदा दिया. बाद में धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनसे विभिन्न खातों में 3 लाख 65 हजार रुपए डलवा लिए.
केवाइसी कराने के नाम पर ठगीःसेक्टर 51 के केंद्रीय विहार में रहने वाले वीर बहादुर ठाकुर से केवाइसी कराने के नाम पर 1 लाख 40 हजार की ठगी हो गई. व्यक्ति ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को आईसीआईसी बैंक का कर्मचारी बताया. अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी बताकर एक एप डाउनलोड करवाया. जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, उनके खाते से 1,40,000 रुपए अकाउंट से कट गए.