दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप से ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली ने साइबर पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर लोगों से ठगी को अंजाम देता था. आरोपी के खाते में मौजूद रुपये को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

cyber gang busted for cheating
cyber gang busted for cheating

By

Published : Aug 6, 2023, 10:21 PM IST

साइबर गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप (रस्ट डेस्क ऐप) डाउन लोड करवाकर ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल और दो सिम बरामद किया गया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय परवीन पौदार के रूप में हुई है और वह झारखंड के देवघर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे पर सबसे अच्छे ऑफर के बारे में एक कॉल आया था. इसमें कॉलर ने ऑफर पाने के लिए उसे रस्टडेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. साथ ही अपने यूपीआई पिन के साथ दो बार अपना मोबाइल नंबर भरने को भी कहा.

महिला के ऐसा करते ही उसके खाते से दो बार मे 99,104 रुपए और 99,104 रुपए की राशि की कटौती के लिए दो संदेश प्राप्त हुए. उनके खाते से कुल 1,98,208 रुपए काट लिए गए. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके लिए शाहदरा के थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई श्वेता शर्मा, एएसआई राखी, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल अजीत, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप और कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम का गठन किया गया.

जांच के दौरान पता चला कि जिस बैंक खाता में पैसे का ट्रांसफर हुआ है वह ओडिशा का है और ठग गोपीबांध, देवघर झारखंड से फोन कर रहा है. इसके बाद कॉलिंग नंबर के सीडीआर के विश्लेषण के बाद पता चला कि थाना सारठ देवघर झारखंड के इलाके में अभी भी कॉलिंग नंबर एक्टिव है. इस पर एसआई श्वेता शर्मा ने पुलिस टीम के साथ एक्टिव फोन नंबर के लोकेशन पर छापेमारी की और आरोपी प्रवीण पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: नारकोटिक्स स्क्वाड ने ओडिशा से दो ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पिछले दो-तीन महीनों से इस तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियां शुरू की हैं. बरामद फोन के विश्लेषण के अनुसार, आरोपी के मोबाइल में रस्टडेस्क ऐप भी पाया गया. इसके अलावा, पीड़ितों के साथ सभी चैट भी उसके फोन से बरामद किए गए. फिलहाल उसके खाते में मौजूद 2.99 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: तीन अलग-अलग मामलों में फरार वांटेड अपराधी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details