नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप (रस्ट डेस्क ऐप) डाउन लोड करवाकर ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल और दो सिम बरामद किया गया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय परवीन पौदार के रूप में हुई है और वह झारखंड के देवघर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे पर सबसे अच्छे ऑफर के बारे में एक कॉल आया था. इसमें कॉलर ने ऑफर पाने के लिए उसे रस्टडेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. साथ ही अपने यूपीआई पिन के साथ दो बार अपना मोबाइल नंबर भरने को भी कहा.
महिला के ऐसा करते ही उसके खाते से दो बार मे 99,104 रुपए और 99,104 रुपए की राशि की कटौती के लिए दो संदेश प्राप्त हुए. उनके खाते से कुल 1,98,208 रुपए काट लिए गए. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके लिए शाहदरा के थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई श्वेता शर्मा, एएसआई राखी, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल अजीत, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप और कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम का गठन किया गया.