नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को तीन नए मामले सामने आए हैं. तीन अलग-अलग तरीके से साइबर ठगों ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. तीनों ही पीड़ितों ने संबंधित थाने पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पार्सल में ड्रग्स के नाम पर ठगी: साइबर जालसाजों ने महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी से दो करोड़ 88 लाख 656 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने खुद को फेडेक्स कोरियर का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि आपके नाम से मुंबई से ताइवान एक पार्सल गया है, जिसमें आपका आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है. पार्सल में 2 किलो कपड़े, दो लैपटॉप, तीन पासपोर्ट और मादक पदार्थ एमडीएमई पाया गया है.
कुरियर कंपनी की तरफ से कहा गया कि आपके खिलाफ मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उसने मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी से बात करवाई. उसके बाद मुंबई पुलिस के कथित अधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग को कॉल ट्रांसफर किया, तथा स्काईप कॉल से बात की. उन्हें बताया गया कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से भी संबंधित है. आरबीआई उनके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगी.
आरोपियों ने बातचीत में उन्हें डरा-धमकाकर उनके बैंक खाते की डिटेल ले ली तथा खाते में जमा करीब 2 करोड़ 88 लाख 94 हजार 656 रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. आरोपियों ने कहा कि आपके अकाउंट की आरबीआई द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके बाद आपकी रकम वापस कर दी जाएगी. बाद में पीड़ित को पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. पीड़ित ने मामले को लेकर थाना सेक्टर-113 में शिकायत की है.