नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर में साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही दो मामले नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सामने आए. पहले मामले में साइबर ठगों ने विदेश से पार्सल आने के नाम पर बुजुर्ग को फंसाया, जिसमें उन्होंने 2 लाख 47 हजार रुपये की ठगी की. इस बारे में थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 के सी- ब्लॉक में रहने वाले शंभू प्रसाद ममगई (पुत्र तेजराम ममगई) ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि सात मई को उसे एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुंबई साइबर सेल से बोल रहा है और उनके नाम से एक पार्सल आया है, जो खालिस्तान से जुड़ा हुआ है. ठगों ने यह भी बताया कि कनाडा में रहने वाले किसी हरदीप सिंह ने उसकी आईडी के माध्यम से इस पार्सल को बुक किया है, जिसके अंदर तीन पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड हैं और उसे होल्ड पर रखा गया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया था.
पीड़ित ने उसे बताया कि उसका इस पार्सल से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि अगर किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो साइबर क्राइम मुंबई से संपर्क कीजिए. इसके बाद आरोपी ने कथित रूप से साइबर क्राइम के एक अधिकारी से पीड़ित की बात करवाई, जिसने कहा कि पार्सल में खालिस्तान से जुड़ी सामग्री के कारण आपको जेल जाना पड़ेगा. इससे पीड़ित डर गया. वहीं फर्जी साइबर सेल के दरोगा ने उसे एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का नंबर दिया और कहा कि ये व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. पीड़ित के फोन करने पर खुद को सरकारी वकील बताने वाले व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर 2,47,600 रूपए ठग लिए.