नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने 80 प्रतिशत कम दाम में मोबाइल देने का झांसा देकर तरुण कुमार के साथ 18,479 रुपये की ठगी कर ली. पैसे ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें जालसाजों ने न तो मोबाइल भेजा और न ही पैसे वापस किए. पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि उसने बीते दिनों एक वेबसाइट पर सस्ते दाम में मोबाइल खरीदने का ऑफर देखा. इसके लिए उसने 12,699 रुपये का भुगतान किया तो उसका ट्रांजेक्शन मोबाइल में नहीं दिखा. इसके बाद मोबाइल पर खाते से 18,479 रुपये निकले जाने का मैसेज आया, जिसपर पीड़ित ने बंधित बैंक के मैनेजर से संपर्क कर बैंक संबंधी कार्ड को ब्लॉक कराया. ठगी के बाद वह वेबसाइट भी दिखना बंद हो गई. पुलिस उस खाते की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिसमें यह रकम ट्रांसफर की गई. पीड़ित का दावा है कि उसने किसी के साथ बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी साझा नहीं की है.