दिल्ली

delhi

Crime In NCR: नोएडा में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 6:25 PM IST

नोएडा में कांग्रेस से राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित तरुण कुमार ने दावा किया है कि उसने किसी के साथ ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा नहीं की है.

Congress national convener cheated in Noida
Congress national convener cheated in Noida

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने 80 प्रतिशत कम दाम में मोबाइल देने का झांसा देकर तरुण कुमार के साथ 18,479 रुपये की ठगी कर ली. पैसे ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें जालसाजों ने न तो मोबाइल भेजा और न ही पैसे वापस किए. पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने बताया कि उसने बीते दिनों एक वेबसाइट पर सस्ते दाम में मोबाइल खरीदने का ऑफर देखा. इसके लिए उसने 12,699 रुपये का भुगतान किया तो उसका ट्रांजेक्शन मोबाइल में नहीं दिखा. इसके बाद मोबाइल पर खाते से 18,479 रुपये निकले जाने का मैसेज आया, जिसपर पीड़ित ने बंधित बैंक के मैनेजर से संपर्क कर बैंक संबंधी कार्ड को ब्लॉक कराया. ठगी के बाद वह वेबसाइट भी दिखना बंद हो गई. पुलिस उस खाते की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिसमें यह रकम ट्रांसफर की गई. पीड़ित का दावा है कि उसने किसी के साथ बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी साझा नहीं की है.

इस मामले में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में टीम लगा दी गई है, जल्द ही ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-पेटीएम साउंड बॉक्स के किराए का शुल्क को माफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details