नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक बार फिर साइबर ठगी की. पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ ठगी कर ली. नौकरी के नाम पर एक लाख 37 हजार 400 रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने कई बार में खाते में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित की शिकायत पर फेज 1 थाने की पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
टेलिग्राम के द्वारा ठगी: शिकायत में सेक्टर 6 के सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वह कपड़ा स्टोर का कार्य करते हैं. बीते दिनों सुरेंद्र को टेलीग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें यूट्यूब चैनल को लाइक कर रोजाना हजारों रुपये कमाने का ऑफर दिया गया. मैसेज में प्रति लाइक 50 रुपया मिलने के बारे में जानकारी दी गई थी. स्वीकृति मिलने के बाद जालसाजों ने शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया. यहां शुरुआती तीन टॉस्क के तहत तीन वीडियो मिले. तीनों वीडियो को लाइक करने पर शिकायतकर्ता के खाते में 150 रुपये बतौर मुनाफा आ गए.
इसके बाद सात अन्य वीडियो को लाइक करने पर पीड़ित के खाते में 350 रुपये आ गए. विश्वास जीतने के बाद जालसाजों ने निवेश पर तीन गुना मुनाफा होने की बात कही. इस पर पीड़ित ने पहले 700,फिर एक हजार और बाद में 1500 रुपये का निवेश किया. इसके बाद सुरेंद्र ने एक लाख 37 हजार 400 रुपये निवेश कर दिए. उस पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तो, उसे ठगी की आशंका हुई. पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया. संबंधित ग्रुप पर गिरोह के ही कुछ सदस्य जुड़े हुए थे, जो मुनाफा होने का फर्जी स्क्रीनशॉट साझा कर पीड़ित को अपने जाल में फंसा रहे थे.