नई दिल्ली:दिल्ली में बागेश्वर धाम सरकार का श्री हनुमंत कथा गुरुवार से शुरू हो गया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री शाम 5:25 बजे कथा स्थल पर पहुंचे और रात तकरीबन 8 बजे तक हनुमान कथा का कार्यक्रम किया. इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ पंडाल में मौजूद रही. दीवार फांद कर, बसों की वलियों पर चढ़कर भी लोग बाबा बागेश्वर की कथा सुनते नजर आए. तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आज पहला दिन था. कार्यक्रम 8 जुलाई तक चलेगा. आयोजन पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में किया जा रहा है.
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने लिया बाबा से आशीर्वाद: भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आशीर्वाद लिया. तस्वीरें बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट की गई हैं. वहां से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 28 वर्षीय गेंदबाज बागेश्वर धाम सरकार के चरणों में हाथ जोड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 खेलना है. स्पीन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है.
इत्र से अपना शरीर मत महकाओं: बाबा बागेश्वर ने कहा कि इत्र से अपना शरीर मत महकाओं बल्कि चरित्र से अपना शरीर महकाओं. इत्र से महकाओगें तो वह छूट जाएगा, लेकिन अगर चरित्र से महकाओगें तो वह कभी नहीं छूटेगा. उन्होंने कहा कि भारत में स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, इनके शरीर जरूर चले गए हैं लेकिन वह आज भी जिंदा है. हम लोगों दिल में जनक चरित्र में हैं. उनके चरित्र को पढ़कर हम लोग अपना चरित्र सुधार रहे हैं . उन्होंने कहा कि राम जी और हनुमान जी जैसा चरित्र किसी का हुआ है. हनुमान जी के शरण में जाओ चिंता करनी नहीं पड़ेगी. जिस दिन हनुमान जी के शरण में जाओगे उस दिन से हनुमान जी तुम्हारी चिंता करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम:कथा स्थल के पाससुरक्षा व्यवस्थाके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा हजारों की संख्या में वॉलेंटियर भी तैनात है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे हर वक्त कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है.
ऐसा है कार्यक्रम:
- बाबा बागेश्वर धाम आज 6 जुलाई, गुरुवार को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक हनुमान कथा करेंगे.
- 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. उसके बाद फिर शाम में 4 से 8 बजे तक हनुमंत कथा होगी.
- 8 जुलाई को 21 यज्ञ कुंड बनेंगे. सुबह 8:00 से 11:00 तक यज्ञ का आह्वान होगा.
- इसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा. फिर शाम में 4 से 8 बजे तक हनुमान कथा का आयोजन होगा.