दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वामी दयानंद अस्पतालः पर्ची बनवाने घंटों लाइन में लगने को मजबूर मरीज

दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था की हर दिन पोल खुल रही है. स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर खड़े मरीजों ने कहा कि पर्ची लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है.

crowd of patients in swami dayanand hospital, social distancing Violated
स्वामी दयानंद अस्पताल

By

Published : Jun 8, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. बता दें कि जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल के मरीज भी इलाज कराने के लिए यहीं आ रहे हैं.

पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़

घंटों लाइन में लगना पड़ता है

जीटीवी अस्पताल को दिल्ली सरकार की तरफ से कोविड-19 का अस्पताल घोषित किया गया है. इस वजह से वहां के मरीज भी जनरल अस्पताल में आ गए हैं. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाए कि उन्हें पर्ची बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगने पड़ते हैं.

मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था करें. वहीं अस्पताल में भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. ईटीवी भारत की टीम द्वारा बात करने पर व्यवस्थाओं को ठीक करने का भरोसा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details