नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर से रक्षाबंधन पर घर जाने वाले लोग निकलने लगे हैं. मंगलवार शाम से ही बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. बस अड्डे से निकलने वाली सभी बसें यात्रियों से फुल रहीं. यात्रियों को सुविधा देने के लिए 24 घंटे बसों का संचालन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से रक्षाबंधन पर 200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इतना ही नहीं कम दूरी की बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं.
30-31 अगस्त को महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में योगी सरकार की ओर से 29 अगस्त की रात 12:00 से 31 अगस्त रात 12:00 बजे तक महिलाओं का सफर फ्री किया गया है. दिल्ली से चलने वाली उत्तराखंड सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का सफर फ्री नहीं है. सबसे ज्यादा भीड़, दिल्ली, आगरा, जयपुर, अलवर, मथुरा और अलीगढ़ की बसों में नजर आई. भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं.