नई दिल्ली:दिल्ली के कृष्णा नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. वारदात ये है कि रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने बेकरी कारोबारी के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी वारदात वहा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
रंगदारी नहीं देने पर मारपीट और तोड़फोड़
कृष्णा नगर के रहने वाले शलील सहगल और राहुल मिलकर बेकरी का काम करते है. कृष्णा नगर में ही उनका ऑफिस है. बीती रात 10:30 बजे दोनों ऑफिस में ही थे. तभी तीन बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और शलील और उसके पार्टनर से बंदूक की नाक पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने ऑफिस में जमकर मारपीट, तोड़फोड़ की और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गनीमत ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी है.