दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पैसे छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में दो युवकों ने पैसे छीनने की कोशिश कर रहे एक बदमाश की चाकू मारकर हत्या दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश युवकों से लूट करने आया था, जिसके बाद बदमाश और युवकों के बीच हाथापाई हुई और युवकों ने चाकू से वार कर बदमाश की हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली:पैसे छीनने की कोशिश कर रहे एक बदमाश की दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. वह ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर का रहने वाला था. राहुल पर जुआ, चोरी सहित तीन मामले ज्योति नगर थाने में दर्ज है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे पीसीआर कॉल आई, जिसमें ज्योति नगर समुदाय भवन के पास चाकूबाजी की घटना के बारे में बताया गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो पता चला कि घायल को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है, वह हलवाई का काम करता था. मृतक राहुल का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी था. उसके खिलाफ जुआ अधिनियम और घर चोरी का एक अन्य मामला दर्ज था.

डीसीपी ने बताया कि कुछ ही घंटों में हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है. राहुल की हत्या के आरोप में मनीष और प्रशांत को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राहुल, मनीष और प्रशांत से पैसे छीनने की कोशिश कर रहा था. विरोध करने पर उनके बीच हाथापाई हो गई. इसी दौरान मनीष ने अपनी स्कूटी से चाकू निकाला और राहुल पर कई वार किए.

इसे भी पढ़ें:Crime In Delhi: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 19 साल की युवती ने की आत्महत्या

बच्चों से गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गांजा तस्करी के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो गांजा बेचने में बच्चों का इस्तेमाल किया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के सरगना को कल्याणपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने छापा मारकर कल्याणपुरी 11 ब्लॉक से आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर की तलाशी में 7 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. वहां पर दो बच्चे गांजा बेचते भी पाए गए. बिट्टू के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है.

ऑटो में बिठा कर सामान चोरी करने वाले गिरफ्तार

शहादरा जिला पुलिस ने ऑटो में बिठा कर सामान चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी साकिर और हसन के तौर पर हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी साकिर ने खुलासा किया कि उसने अपने गिरोह के दो अन्य सदस्यों हसन और नदीम के साथ मिलकर हाल ही में एक महिला और उसके बेटे को ऑटो से उतारकर उनका सारा सामन लेकर भाग गए थे. उसकी निशानदेही पर हसन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी. उनकी निशानदेही पर टीम ने चोरी की गई कुल राशि में से 15 हजार रुपये और अपराध में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस की वर्दी पहनकर करते थे लूटपाट, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details