नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने फर्जी थानेदार बनकर लोगों की गाड़ियां छीन ली. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से थाने की फर्जी मोहर बरामद हुई है. यह मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से भी जुड़ा है.
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े हैं, जिनके पास से थाने की फर्जी मोहर बरामद हुई है. आरोपियों के कब्जे से विजयनगर के अलावा वाराणसी के लंका थाने की मोहर मिली है. आरोपी रिकवरी एजेंट है. यह उन लोगों की गाड़ियां छीन लिया करते थे, जो लोन नहीं चुका पाते थे. दरअसल, रिकवरी के लिए थाने से कुछ कागजात बनानी पड़ती है जिन पर थाने की मोहर लगी होती है. ये आरोपी उन्हीं कागजातों पर थाने की फर्जी मोहर लगाते थे. जानकारी के अनुसार, अब तक यह दर्जन भर गाड़ियां छीन चुका है.