दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश बन गया थानेदार, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से भी जुड़ा है मामला - गाजियाबाद फर्जी थानेदार

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश खुद ही थानेदार बन गया. आरोपी लोगों को पुलिस का डर दिखाकर ठगी करता था. अब तक यह दर्जन भर गाड़ियां छीन चुका है.

फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश बन गया थानेदार
फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश बन गया थानेदार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 7:00 PM IST

फर्जी मोहर तैयार कर बदमाश बन गया थानेदार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने फर्जी थानेदार बनकर लोगों की गाड़ियां छीन ली. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से थाने की फर्जी मोहर बरामद हुई है. यह मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से भी जुड़ा है.

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े हैं, जिनके पास से थाने की फर्जी मोहर बरामद हुई है. आरोपियों के कब्जे से विजयनगर के अलावा वाराणसी के लंका थाने की मोहर मिली है. आरोपी रिकवरी एजेंट है. यह उन लोगों की गाड़ियां छीन लिया करते थे, जो लोन नहीं चुका पाते थे. दरअसल, रिकवरी के लिए थाने से कुछ कागजात बनानी पड़ती है जिन पर थाने की मोहर लगी होती है. ये आरोपी उन्हीं कागजातों पर थाने की फर्जी मोहर लगाते थे. जानकारी के अनुसार, अब तक यह दर्जन भर गाड़ियां छीन चुका है.

वहीं, इस मामले में आशीष नाम का आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. जल्दी उसे भी पकड़ लिया जाएगा. आरोपी वेव सिटी इलाके के रहने वाला है. आरोपितों की पहचान हरीश, सूरज और प्रिंस के रूप में हुई है.

गाजियाबाद पुलिस ने वाराणसी पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी है. वाराणसी में आरोपियों ने किस तरह की वारदात अंजाम दिया, वह जांच के बाद पता चल पाएगा. पुलिस को यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को पुलिस का डर दिखाकर ठगी करते थे. जाहिर है मामला काफी चौंकाने वाला है. इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details