नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक गारमेंट शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रीत विहार इलाके के विकास मार्ग पर रजत नाम के शख्स की गारमेंट की दुकान है. बुधवार रात तकरीबन 9:00 बजे दो बाइक सवार बदमाश शॉप में पहुंचे और बंदूक के बल पर 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था और दोनों के हाथ में पिस्टल थी. उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों पर बंदूक तान दी और गल्ले में रखा कैश देने को कहा. फिर कैश लेकर फरारा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस लूट की वारदात के मद्देनजर जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ भी मौके पर पहुंची. पीड़ित की शिकायत पर प्रीत विहार पुलिस ने लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन किया गया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का शुराग मिल सके.
ये भी पढ़ें :MCD की स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव दोबारा कराने की याचिका पर सुनवाई टली, जानें वजह