दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेशी के दौरान जिला न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार, घंटों मशक्कत के बाद नोएडा से गिरफ्तार - न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार

नोएडा में पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से बदमाश के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट में पेशी के लिए पुलिस उसको जनपद न्यायालय सूरजपुर लेकर आई थी. इसी बीच फरार हो गया. बाद में घंटों मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जनपद न्यायालय सूरजपुर से पेशी के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इसके बाद न्यायालय में हड़कंच गया. आरोपी को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और उसकी तलाश शुरू कर दी. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, गुरुवार को जिला कारागार लूक्सर से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद आरोपी को पेशी के लिए पुलिस गैंगस्टर कोर्ट सूरजपुर न्यायालय में लाया गया. पेशी के दौरान जब उसका नंबर आया और पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है. इसके बाद सुरक्षा में लगी पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया और आरोपी को तलाश करने में जुट गई.

पुलिस के अनुसार, जिला कारागार लुक्सर से जिला गोहाटी थाना रंगिया क्षेत्र के गांव तीन पुखरी निवासी आरोपी रवि शर्मा उर्फ पगला को पेशी के लिए पुलिस जिला न्यायालय सूरजपुर लेकर पहुंचे. आरोपी रवि शर्मा वर्तमान में आईआईटी इंस्टिट्यूट के पीछे झुंडपुरा सेक्टर 24 नोएडा में रह रहा था, जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 39 में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया था.

जिला न्यायालय से फरार आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने 2 घंटे के बाद आरोपी रवि शर्मा उर्फ पगला को नोएडा के सेक्टर 9 से गिरफ्तार किया, जहां पर आरोपी बांस बल्ली मार्केट के पास जा रहा था तभी पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details