नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जनपद न्यायालय सूरजपुर से पेशी के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इसके बाद न्यायालय में हड़कंच गया. आरोपी को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और उसकी तलाश शुरू कर दी. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है.
दरअसल, गुरुवार को जिला कारागार लूक्सर से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद आरोपी को पेशी के लिए पुलिस गैंगस्टर कोर्ट सूरजपुर न्यायालय में लाया गया. पेशी के दौरान जब उसका नंबर आया और पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है. इसके बाद सुरक्षा में लगी पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया और आरोपी को तलाश करने में जुट गई.