एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: स्मार्ट टीम और ईकोटेक वन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में माफिया सिंह राज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बदमाश रवि रामपुर को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो, एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं.
दरअसल, रवि रामपुर ने बीते अगस्त में इमलिया गांव में एक परिवार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. जिससे पूरे गांव में भय माहौल बन गया था. पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और गिरोह के सरगना रवि रामपुर की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना ईकोटेक और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी रवि रामपुर को गिरफ्तार किया है. रवि रामपुर ने इमलिया गांव में अपने साथी के साथ मिलकर बीते दिनों गोलियां चलाई थीं. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.
रवि पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. रवि रामपुर गैंगस्टर सिंह राज भाटी का भतीजा है. गैंगस्टर सिंह राज भाटी पहले माफिया सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य था. बीते दिनों सिंह राज भाटी ने सुंदर भाटी से अपना अलग गैंग बना लिया है. माफिया सुंदर भाटी व गैंगस्टर सिंह राज भाटी दोनों अलग-अलग जेल में बंद हैं. पुलिस रवि रामपुर के पास से बरामद बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो के बारे में जानकारी जुटा रही है कि यह स्कॉर्पियो कब और कहां से बुलेट प्रूफ कराई गई ?
ये भी पढ़ें: Rapist Arrested In Encounter: ग्रेटर नोएडा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार