नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद बदमाश को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. वहीं उसके एक अन्य साथी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है.
मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, डकैती के मामले में चल रहा था फरार - Knowledge Park Police
Encounter in Noida: थाना नॉलेज पार्क पुलिस शारदा गोल चक्कर के पास सोमवार देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखे. जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वे जंगल की तरफ भागने लगे और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया.
Published : Oct 3, 2023, 2:59 PM IST
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: युवती की हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस शारदा गोल चक्कर पर देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश जिला बदायूं निवासी अजीब उर्फ अजीब के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में गिरफ्तारी के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं उसका एक अन्य साथी जिला बदायूं निवासी अमरीश मौका देखकर वहां से फरार हो गया जिसको पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश अजीब उर्फ अजीब ने बीटा 2 थाना क्षेत्र में 2022 में एक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसी समय से आरोपी बदमाश फरार चल रहा था. आरोपी बदमाश अजीब उर्फ अजीब पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. मुठभेड़ के बाद आरोपी बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां से इलाज के बाद उसे जेल रवाना कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rapist Arrested In Encounter: ग्रेटर नोएडा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार