दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरिता विहार में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली - police encounter in sarita vihar

कई मामलों में वांटेड आरोपी शाहिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.

सरिता विहार में मुठभेड़
सरिता विहार में मुठभेड़

By

Published : Feb 5, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:बीती रात दिल्ली के सरिता विहार में स्पेशल सेल ओर मेवाती गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें इनामी बदमाश शाहिद उर्फ रफीक उर्फ अब्दुल के पैर में गोली लगी. बदमाश मूल रूप से हरियाणा के जिला नूह (मेवात) का रहने वाला बताया गया है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

आरोपी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

अस्पताल में भर्ती है आरोपी शाहिद


मेवाती गैंग के सदस्य शाहिद के बारे में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी 9 से 10 बजे के बीच सरिता विहार इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही तुरंत एसीपी अतर सिंह ने एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर शिवकुमार और पवन कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. कालिंदिकुंज की तरफ से ग्रे कलर यामाहा बाइक पर शाहिद के आने की सूचना थी.

शाहिद को उक्त बाइक पर कालिंदिकुंज की ओर से आते हुए देखा गया. वह रात लगभग 9.15 बजे सरिता विहार की तरफ जा रहा था. उसे दोनों ओर से घेर लिया गया और उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली और पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उसको पकड़ने के लिए गोली चलाई. शाहिद के पैर में चोट लग गई. इसके बाद आरोपी को तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस दौरान 7 राउंड फायरिंग हुई. चार राउंड आरोपी शाहिद के तरफ से चलाई गई, जबकि तीन राउंड पुलिस के तरफ से गोली चलाई गई.

मेवात का रहने वाला है आरोपी

स्पेशल सेल की टीम ने मेवाती गिरोह के एक सदस्य शाहिद को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से स्पेशल सेल की टीम ने 6 कारतूस और 4 खाली खोखे के साथ एक पिस्तौल बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी शहीद मेवाती गैंग से जुड़ा हुआ बताया गया है और यह कई मामलों में वांटेड है. अलग-अलग राज्यों में इस पर 40 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं. इसके ऊपर यूपी पुलिस के द्वारा ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details