नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर पैदल चलने वालों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नशे में वारदात को अंजाम देते थे लूट का विरोध करने पर लोगों को पिस्तौल से डराते थे.
दिल्ली में लुटेरा गैंग गिरफ्तार DCP जी. रामगोपाल नाइक के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच हाईवे पर लूटपाट करने वाले बदमाशों को लेकर काम कर रही थी.इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बदमाश बाइक और स्कूटी पर सवार होकर पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.ACP अरविंद चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय त्यागी की टीम ने छानबीन की तो पता चला की वारदातों के पीछे कालू उर्फ राजेंद्र नामक बदमाश का हाथ है.
जीटीबी एन्क्लेव से गिरफ्तार हुआ गैंग
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि लूटपाट करने वाला राजेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ जीटीबी एन्क्लेव इलाके में आएगा. यहां से एकत्रित होकर वह वारदात करने के लिए जाएंगे.
इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर राजेंद्र उर्फ कालू, रंजीत उर्फ काला और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
इनके पास से दो कट्टे, चार कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है. वहीं इनके पास मौजूद बाइक प्रीत विहार इलाके से चोरी की गई थी.
सुबह-शाम करते थे वारदात
पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि उसने बड़ी संख्या में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है. वह सुबह और शाम के समय बाइक पर सवार होकर पैदल लोगों को लूटपाट का निशाना बनाते थे.
इस दौरान अगर कोई लूटपाट का विरोध करता तो वह उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाते थे.
इनकी गिरफ्तारी से 5 वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. गैंग के सरगना राजेंद्र के खिलाफ पहले से 16 मामले दर्ज हैं.
पहले पंचर गैंग चलाता था राजेंद्र
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पहले पंचर गैंग चलाता था. सड़क पर चलते समय गाड़ियों के आगे वह कील फेंक देता था.
पंचर होकर जब गाड़ियां रूकती थी तो उसमें सवार लोगों को लूटकर वह फरार हो जाता था.
उसे पहले भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में जेल से बाहर आने के बाद से वह एक बार फिर सक्रिय रूप से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था.