नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार में शराब सप्लाई करने वाले गैंग के दसवीं पास आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. शराब एक कैंटर में भरकर ले जाई जा रही थी जिसे गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया. कैंटर में 475 पेटी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी किया है जो चुनाव से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एएटीएस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा, 2500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
क्राइम ब्रांच ने ज्ञानेंद्र नाम के एक आरोपी को पकड़ा है जिसने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल और मुकेश के संपर्क में था. पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में शराब को एकत्रित करके रखा जाता है और वहां से बिहार में सप्लाई किया जाता है. बिहार में शराबबंदी है इसलिए वहां पर अवैध शराब से मोटा मुनाफा कमाया जाता है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ज्ञानेंद्र एक ट्रक ड्राइवर है जो महज दसवीं पास है. जल्द अमीर बनने के लिए वह इस लालच में आ गया था.