नई दिल्लीःकोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार कराने वाले श्मशान घाट के पंडितों और सेवादारों को दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किए गए. इसके अलावा मौजपुर श्मशान घाट में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की सेवा करने वाले सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया.
दशा परिवर्तन समाज सेवी संस्था के संस्थापक विजय सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना श्मशान घाट के पंडितों और सेवादारों ने शवों का दाह संस्कार कराया.
कोरोना काल में श्मशान घाटों में सेवा देने वाले सेवादारों को किया गया सम्मानित - crematoriums servicemen honored in Delhi
कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार कराने वाले श्मशान घाट के पंडितों और सेवादारों को दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कोरोना काल
ये भी पढ़ें-पशु विभाग ने ट्रकों को दिखाई हरी झंडी, आवारा पशुओं को पकड़ ले जाएंगे गौशाला
दशा परिवर्तन समाज सेवी संस्था बीते सात सालों से क्षेत्र में समाज सेवा कार्यों से जुड़ा है. कोरोना काल में इस संगठन ने दर्जनों शवों का मुफ्त में अंतिम संस्कार कराया साथ ही जरूरतमंदों के बीच राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान भी बांटे.
Last Updated : Oct 17, 2021, 5:24 PM IST