दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निर्माण कार्य से जुड़ा क्रेन पलटा, ऑटो चालक आया चपेट में - Crane overturned in New Usmanpur area

उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में हाइवे निर्माण कार्य से जुड़ा एक क्रेन पलट गया, जिसमें एक ऑटो दब गया. इसमें ऑटो चालक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 10:12 PM IST

दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निर्माण कार्य से जुड़ा क्रेन पलटा

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में हाईवे निर्माण कार्य से जुड़ा एक क्रेन पलट गया है. ट्रेन की चपेट में आने से एक ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में ऑटो चालक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निर्माण कार्य में हुआ है.

घटना रविवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथे पुस्ते पर दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निर्माण कार्य में लगा एक क्रेन लोहे के सामान को उठा रहा था. इसी दौरान तकनीकी खामियों की वजह से क्रेन पलट गया और वहां से गुजर रहा एक ऑटो इसकी चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस और डिजास्टर की टीम मौके पर पहुंची. ऑटो चालक को निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इधर, पुस्ता रोड पर हादसा होने की वजह से सड़क पर जाम लग गया है. शास्त्री पार्क रेड लाइट से खजूरी खास जाने वाली सड़क मार्ग पर यातायात बाधित है. हालांकि मौके पर ट्रैफिक पुलिस की टीम भी पहुंच गई है और यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली के अक्षरधाम से सहारनपुर तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. फिलहाल फ्लाईओवर के लिए पिलर डालने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Sexual Abuse Case: हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर 27 मार्च को प्रदर्शन

जेसीबी मशीन के अंदर ऑटो दबाः उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर के अंतर्गत चौथा पुस्ता करतार नगर में जेसीबी मशीन पलट गई, जिसके नीचे सवारियों से भरा ऑटो दब गया. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है. फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी ने सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed: गाड़ी 'पलटने' की आशंका से दहशत में अतीक, बोला- हो सकती है हत्या

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details