नई दिल्लीः कोरोना के कहर से दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. हालांकि रविवार को बीते दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण दर, नए मामलों और कोरोना से मौत के आंकड़े में कमी आई है. लेकिन इसके बावजूद, लगातार दूसरे दिन कोरोना से 400 से ज्यादा मौत हुई हैं. इन 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
मेहराम चौक पर कोविड टेस्टिंग कैंप लगाया गया संक्रमण दर आज घटकर 28.33 फीसदी हो गई है, यह लॉक डाउन की शुरुआत से अब तक सबसे कम है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में भी कमी आई है, आज यह 7.72 फीसदी है. इसी बीच करावल नगर इलाके के भगत विहार मेहराम चौक पर कोविड टेस्टिंग कैंप लगाया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी जांच कराई.
यह भी पढ़ेंः-JNU में 3 और 4 मई को लगेगा दो दिवसीय कोविड टेस्टिंग कैंप
स्थानीय निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने बताया कि राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए क्षेत्र के लोगों के लोगों की सुविधा के लिए मेहराम राम चौक पर कोरोना टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया इस. कैंप में भारी संख्या में लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई है.
स्थानीय निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी रोजाना क्षेत्र में स्प्रिंकलर मशीन से कीटाणु नाशक दवाओं के छिड़काव कर क्षेत्र को सैनिटाइज करने में जुटे हैं.