दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः दीपिका हत्याकांड में कोर्ट ने दिए IPC की धारा 302 हटाने के आदेश, जब्त गाड़ी भी रिलीज करने को कहा - नोएडा में जगुआरो की टक्कर में दीपिका की मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 96 के पास चार दिसंबर को स्कूटी सवार दीपिका की एक जगुआर कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. जांच अधिकारियों ने इस मामले में बाद में धारा 302 को शामिल किया था. बाद में कोर्ट ने इस धारा को हटाने के आदेश दिए (Court orders removal of IPC section 302 in Deepika murder case) और जब्त गाड़ियों को भी रिलीज करने को कहा है.

17159171
17159171

By

Published : Dec 9, 2022, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 96 के पास 4 दिसंबर को एक स्कूटी सवार लड़की को जगुआर कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें स्कूटी सवार लड़की की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जगुआर चालक और कार को अपने कब्जे में लिया था. पुलिस ने 427, 304ए और 279 की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, जब घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 302 लगाने का आदेश दिया गया. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब जांच अधिकारियों ने कोर्ट में रिमांड की एप्लीकेशन दी तो कोर्ट ने धारा 302 हटाने का आदेश (Court orders removal of IPC section 302 in Deepika murder case) दिया. अब इस मामले में धारा 427 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है. वह इस घटना के संबंध में पुलिस ने छह और लग्जरी गाड़ियों को हिरासत में लिया था, जिन्हें अब कोर्ट द्वारा रिलीज करने का आदेश जारी हुआ है.

पुलिस ने जगुआर के साथ जिन छह अन्य लग्जरी गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया था, उन पर आरोप था कि रेसिंग के दौरान यह हादसा हुआ. पर अब कोर्ट ने जगुआर को छोड़कर कुछ अन्य गाड़ियों को रिलीज करने का आदेश दिया है. अब तक दो गाड़ी मालिकों ने अपनी गाड़ियों को रिलीज करा लिया है. शेष गाड़ियों के मालिक अभी अपनी गाड़ियों को लेने नहीं आए हैं. वहीं पुलिस सूत्रों की इस पूरे मामले में मानें तो यह एक्सीडेंट एक गले की फांस बना है, जिसमें उच्च अधिकारी खुद मॉनिटरिंग करने में जुटे हैं.

नोएडा में जगुआरो की टक्कर में दीपिका की मौत

बता दें, मृतका दीपिका की शादी फरवरी में होने वाली थी. घर में उत्साह का माहौल था. तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी दीपिका पूरे घर की दुलारी थी. भाई सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और शादीशुदा है, ऐसे में परिवार चलाने का जिम्मा दीपिका पर था. कम उम्र में दीपिका ने बड़ी जिम्मेदारी उठा रखी थी. जीजा के भाई से उसकी शादी तय हुई थी. शादी के लिए वह एक-एक पैसे जुटा रही थी. दीपिका की एक बहन की मौत पहले ही हो चुकी है. पूरा परिवार दीपिका पर निर्भर था.

मां मुन्नी त्रिपाठी ने बताया कि बेटी की मौत से उनकी दुनिया उजड़ चुकी है. वह भले ही बेटी थी, लेकिन जिम्मेदारी बेटों वाली उठा रखी थी. पिता राजनारायण की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है. ऐसे में उनकी दवाई का पूरा खर्च दीपिका ही उठा रही थी. पूरा परिवार उसकी शादी को लेकर उत्साहित था. वर्तमान में जिस आफिस में वह काम कर रही थी, वहां उसने कुछ माह पूर्व ही ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ेंः shraddha murder case : पिता ने पुलिस पर उठाए सवाल, बोले- आफताब के परिवार वालों पर भी चले केस

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि अब तक 2 गाड़ियों के छोड़ने का आदेश न्यायालय द्वारा किया गया है, जो रिलीज की जा चुकी है. अन्य गाड़ियों के रिलीज ऑर्डर न्यायालय द्वारा अगर आता है तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देकर उन्हें रिलीज करने का कार्य किया जाएगा. मामले की जांच गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details