नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिला के विश्वास नगर इलाके स्थित भीकम सिंह कालोनी में लूट का विरोध करने पर एक महिला बदमाश ने साथियो के साथ मिलकर कारोबारी दंपती को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. लाठी डंडाे से हमला कर लूटपाट की. साथ ही कार में भी तोड़फोड़ की गई. दंपती जान बचाकर किसी तरह से अपने घर के पास पहुंचे, लेकिन उनका पीछा करते हुए बदमाश भी वहां तक पहुंच गए. बदमाशों से बचने के लिए दंपती अपने पड़ोसी के घर में घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने उनके पडोसी के घर पर जमकर पथराव किया.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश घर पर हमला करते नजर आ रहें है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हरमान सिंह अपने परिवार के साथ विश्वास नगर में रहते हैं. उनका हेल्थ सप्लीमेंट का कारोबार है. पीड़ित ने बताया कि वह रविवार रात को कार से अपनी पत्नी के साथ हरियाणा से घर लौट रहे थे. जब वह 11:30 बजे विश्वास नगर के पास भीकम सिंह कालोनी पहुंचे तो उनकी कार के सामने एक युवक आकर लेट गया. पीड़ित ने हार्न बजाकर उसे साइड हटने को कहा लेकिन वह हटा नहीं.
ये भी पढ़ें :प्रिंस तेवतिया गैंग के गैंगस्टर गिन्नी को स्पेशल सेल ने छापा मारकर हरियाणा से दबोचा