दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी निगम के सत्र की आखिरी बैठक, पार्षदों ने उठाया मच्छरों के प्रकोप का मुद्दा

दिल्ली में पूर्वी निगम के सत्र की आखिरी बैठक में स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्यों ने इलाके में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और आवारा पशुओं के आतंक के साथ डीएचओ माधुरी पंत का मुद्दा उठाया जिस पर समिति अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

Edmc health committee meeting  councilors issue in edmc  east delhi municipal corporation delhi  civic issues in east delhi  पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिल्ली  दिल्ली में बढ़ते मच्छर  पूर्वी दिल्ली नगर निगम बैठक
पूर्वी दिल्ली नगर निगम बैठक

By

Published : Mar 31, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:17 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सत्र की आखिरी बैठक में स्वास्थ्य समिति में पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों ने इलाके में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और आवारा पशुओं के आतंक के साथ डीएचओ माधुरी पंत का मुद्दा उठाया. बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ने की.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम बैठक

स्वास्थ्य समिति की बैठक में सदस्य गोविंद अग्रवाल ने इलाके में बढ़ते मच्छरों की चिंता जताते हुए तत्काल फॉगिंग कराने पर जोर दिया. वहीं उन्होंने डीएचओ मधुरी पंत पर लगे आरोपों की जांच कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही.

ये भी पढ़ें :कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढाएंगे अस्पतालों में बेडों की संख्या: केजरीवाल

इसके अलावा बैठक में आप से अजय सिंह, माहेश्वरी सुमन, बबीता खन्ना, बिमलेश और कांग्रेस पार्षद कुमारी रिंकू ने आवारा पशुओं की समस्या के बारे में समिति को अवगत करवाया. इस दौरान समिति अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ने कहा की बढ़ते मच्छरों को लेकर सभी सदस्यों ने फॉगिंग कराने पर जोर दिया है लेकिन कोरोना के चलते फॉगिंग करवाना संभव नहीं है.

वहीं डीएचओ माधुरी पंत के मामले पर माहेश्वरी ने बताया कि हम एक ईमानदार कर्मचारी को बचाने में जरूर सफल रहेंगे.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: स्कूटी सवार से मांगी लिफ्ट, उतरते ही बोला थैंक यू, फिर मार दी गोली

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details