दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कहां जंग खा रही है जापानी हाईटेक सैनिटाइजेशन मशीन- पार्षद विपिन बिहारी सिंह

दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातर जारी है. इसी बीच दिल्ली सरकार के जरिए जापान से मगायी गई सैनिटाईजेशन मशीनों को लेकर आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी में पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद विपिन बिहारी सिंह ने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

councilor vipin bihari singh of patparganj ward made serious allegations against delhi government
निगम पार्षद विपिन बिहारी सिंह

By

Published : May 3, 2021, 7:06 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते साल अप्रैल में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में 10 हाईटेक जापानी सैनिटाइजेशन मशीन सहित 50 मशीन लगाने का दावा किया गया था, ताकि दिल्ली में सैनिटाइजेशन अभियान को और तेज किया जा सके. लेकिन कोरोना संक्रमण के बेकाबू हालात के बीच भी यह मशीनें कहीं सैनिटाइज करती नजर नहीं आ रही है.

पार्षद विपिन बिहारी सिंह ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

इसी को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए क्षेत्र में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहा है. जबकि दिल्ली सरकार और उसके विधायक सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली: महापौर ने 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान पर ली बैठक, दिए जरूरी दिशानिर्देश

साथ ही उन्होंने कहां कि मैं दिल्ली सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार सैनिटाइजेशन के लिए जो हाईटेक जापानी मशीन लाई थी, उसका क्या हुआ. वह मशीन कहां जंग खा रही है, क्या वह मशीन सिर्फ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और विधायकों के फोटो सेशन के लिए लाई गई थी.

ये भी पढ़ें:-कोविड ड्यूटी कर रहे MCD शिक्षकों को रिलीव करने की मांग

इस मशीन पर खर्च किए गए पैसे का हिसाब कौन देगा? दिल्ली सरकार जनता के खून-पसीने की कमाई को सिर्फ और सिर्फ प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रही है. फिलहाल इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार का कोई भी विधायक कुछ भी बोलने से बच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details