दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी से निकाले जाने के बाद भी निष्ठा दिखा रही हैं पार्षद रजनी पांडे - East Delhi Municipal Corporation

न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रजनी पांडे आज भी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा साबित करने में जुटी हैं, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर बीजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.

rajni pandey
rajni pandey

By

Published : Jan 31, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के न्यू अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रजनी पांडे को भले ही भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन वह अभी भी पार्टी में निष्ठा साबित करने में जुटी हैं. रजनी पांडे न केवल अभी भी निगम की बैठकों में सत्ता पक्ष के बीजेपी पार्षदों के साथ बैठती हैं बल्कि उनके पक्ष में अपनी बात भी रखती हैं.

रजनी पांडे क्षेत्र में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में भी बीजेपी नेताओं के नाम का सिलापट भी लगवा रही हैं. बीते दिनों एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में सीलापट पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल का नाम उद्घाटन कर्ता के तौर पर लिखा हुआ था. इसके साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मयूर विहार जिला अध्यक्ष तेजपाल, रामचरण गुजराती का नाम था. हालांकि उद्घाटन कार्यक्रम में कुलजीत चहल तेजपाल और रामचरण गुजराती शामिल नहीं हुए.

पार्षद रजनी पाण्डेय बीजेपी में दिखा रहीं निष्ठा

ये भी पढ़ें: बुराड़ी में निगम चुनाव से पहले शुरू हुआ विकास कार्य

निगम की बैठकों में पार्टी से निकाले जाने के बावजूद सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन सतपाल सिंह ने कहा कि कोई अगर सत्ता पक्ष के साथ निष्ठा दिखाते हुए बैठता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details