दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सभासद पद के प्रत्याशी पक्ष से मारपीट, वीडियो वायरल होते ही मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के लोनी इलाके में सभासद पद के प्रत्याशी से मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 9:54 PM IST

सभासद पद के प्रत्याशी पक्ष से मारपीट का वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन इस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ जिसमें एक सभासद पद का प्रत्याशी है. मामले में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है.

लोनी इलाके का मामला:मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर इलाके का है, जहां पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ. इसमें एक सभासद पद के प्रत्याशी भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक उनके पक्ष के कुछ लोग घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लाठी-डंडे लिए आरोपी नजर आ रहे हैं और मारपीट होती हुई भी दिखाई दे रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में बना पिंक बूथ, छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को वोट डालने में रहेगी सुविधा

निकाय चुनाव बड़ी चुनौती:नगर निकाय चुनाव के दौरान इस तरह की घटना काफी बड़े सवाल जरूर खड़े करती है. यह घटना मंगलवार रात हुई, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है जिन को गंभीर चोटें लगी हैं. जाहिर तौर पर 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, इसमें लोनी इलाका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में बीजेपी के रोड शो के दौरान पत्थरबाजी, शिकायत के बाद केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details