नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने क्षेत्र में मच्छर की समस्याओं से बिपिन बिहारी को अवगत कराया, जिसके बाद बिपिन बिहारी ने तुरंत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मलेरिया विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मौके पर बुलाया.
यह भी पढ़ेंः-अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेवाओं की निगरानी और निरीक्षण करेगा EDMC
इस दौरान चार्जिंग के साथ-साथ एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया गया. बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आज उन्होंने शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया.
इसके साथ ही डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया. साथ ही नालियों में एंटी लारवा दबाव का छिड़काव भी कराया गया. बिपिन बिहारी ने कहा कि लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं.