नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश में एक समान शिक्षा और चिकित्सा नीति की मांग को लेकर गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने पैदल मार्च निकाला. संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोजर बेयर गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने एक समान शिक्षा और चिकित्सा नीति के लिए नारेबाजी की. जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.
दरअसल, करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा 23 मार्च को भगत सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च मोजर बेयर गोल चक्कर से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक निकाला गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से मांग की गई कि प्रदेश और देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चे एवं मंत्री से लेकर संतरी तक के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें. प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी जनप्रतिनिधियों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में हो. सरकारी कर्मचारियों के परिवार एवं जनप्रतिनिधि अपने परिवार सहित स्वयं का इलाज भी उनके क्षेत्र में आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कराएं. इन्हीं मांगों को लेकर करप्शन फ्री इंडिया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
देश में एक समान शिक्षा और चिकित्सा नीति के लिए करप्शन फ्री इंडिया ने निकाला पैदल मार्च, पीएम और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा 23 मार्च को भगत सिंह बलिदान दिवस पर गौतम बुद्ध नगर के जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च मोजर बेयर गोल चक्कर से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक निकाला गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से मांग की गई कि प्रदेश और देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चे एवं मंत्री से लेकर संतरी तक के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें. प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी जनप्रतिनिधियों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में हो.
ये भी पढ़ें:Ghaziabad Fire: बीमार पति के पालनहार मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग, दुकान का सामान गायब
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा की एक समान नीति होनी चाहिए. कहा कि सरकारी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बच्चों को उसी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई करनी चाहिए और उसी क्षेत्र में बने अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं लेनी चाहिए जहां पर आम लोगों के बच्चों का इलाज होता है. पूरे देश में एक समान शिक्षा और चिकित्सा की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज देश भगत सिंह बलिदान दिवस के रूप में मना रहा है. करप्शन फ्री इंडिया ने गौतम बुद्ध नगर से इसी दिन पूरे देश में एक समान शिक्षा और चिकित्सा नीति की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. उनका यह आंदोलन उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में जन जागरण चलाकर जन आंदोलन की भूमिका तैयार करेगा. हम एक समान शिक्षा और चिकित्सा कानून बनवा कर ही दम लेंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर इस राष्ट्र को हम पुनः विश्व गुरु देखना चाहते हैं तो देश में शिक्षा नीति एवं चिकित्सा नीति एक समान होनी चाहिए.