नई दिल्ली: कचरे के निस्तारण को लेकर दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में निगम की टीम ने सोसाइटी से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर कचरे के निस्तारण के लिए नीति पर विचार विमर्श किया.
इस बैठक में शाहदरा साउथ जोन के सहायक उपायुक्त रूबल सिंह और क्षेत्र के 16 आरडब्ल्यूए सोसाइटी के पदाधिकारीयों के साथ ही स्थानीय निगम पार्षद रेनू चौधरी भी मौजूद रहीं. चर्चा के दौरान आरडब्ल्यूए सोसाइटी के पदाधिकारीयों ने कचरे प्रबंधन को लेकर आ रही अपनी परेशानियों को रखा.
इस दौरान सहायक उपायुक्त रूबल सिंह ने बताया की सोसाइटी से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के हिसाब से किया जाए. इसके लिए सोसाइटी को बल्क वेस्ट मनेजमेंट रूल का पालन करना होगा. इसके पालन में जो भी दिक्कत आ रही है उसे दूर करने में दिल्ली नगर निगम, सोसाइटी का पूरा सहयोग करेगा. इसे बताने के लिए शाहदरा साउथ जोन के साथ मयूर विहार फेज 1 की 16 सोसाइटी के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के साथ बैठक की गई. इस बैठक में निगम के अधिकारियों ने उन्हें जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूक किया और साथ ही उन्हें बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल भी बताया.